Tuesday, July 17, 2007

MERA PEHA PEHLA PYAR( MP3)-LYRICS

Lyrics
ना जाने कब ये हुआ, ना किसी को खबर, ना खुद को पता
खोये खोये रहते हम यहाँ हैं
सिलसिलो का सिलसिला है, हुआ शुरू अब जो निकले भी जान
अब से है हम राही चाहतों के
ये जैसे पहला नशा, वोह पहली नज़र, पहला गुमा
यूं लगे मोहब्बत ही जहाँ है
दोस्तों की दोस्ती, यारों की यारी कम लगने लगी
बहके है हम बहका ये समा है
कैसे समझाऊ तुम्हें मेरा पहला पहला प्यार है ये ओ ओ ओ....
आंखों में ऐतबार है ये ओ ओ ओ....
मेरा पहला पहला प्यार है ये ओ ओ ओ....
आंखों में ऐतबार है ये ओ ओ ओ....
हवा भी मिली थी हमें, झोकों में पूछ रही थी
प्यार ये अगर नही तो फिर क्या है
ए आसमान तू भी आजकल संग चलता है, साथ लेके चन्दा तारे
कैसे समझाऊ तुम्हें मेरा पहला पहला प्यार है ये ओ ओ ओ....
आंखों में ऐतबार है ये ओ ओ ओ....
मेरा पहला पहला प्यार है ये ओ ओ ओ....
आंखों में ऐतबार है ये ओ ओ ओ

No comments: